
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बर्मिंघम टेस्ट में नहीं खेलेंगे। पहले टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट झटकने के बाद बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत दूसरे मैच से आराम दिया गया है।
बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों के हवाले से एनडीटीवी की रिपोर्ट में बताया गया कि बुमराह अब सीरीज के तीसरे टेस्ट में लौटेंगे, जो 10 से 14 जुलाई तक लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा।
अर्शदीप को मिल सकता है डेब्यू का मौका
बुमराह की जगह युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। अर्शदीप 2024 में ICC T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर रह चुके हैं, लेकिन अभी तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। ऐसे में अगर उन्हें मौका मिलता है तो यह उनका टेस्ट डेब्यू होगा।
शार्दुल की जगह नीतीश रेड्डी को मौका
दूसरे टेस्ट में शार्दुल ठाकुर को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को मौका दिया जाएगा। शार्दुल ने पहले टेस्ट में बल्ले से खास प्रदर्शन नहीं किया था और गेंदबाजी में भी सीमित ओवर फेंके थे, जिससे टीम मैनेजमेंट संतुष्ट नहीं था।
गावस्कर चाहते थे सभी टेस्ट में बुमराह को मौका
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बुमराह को सभी पांच टेस्ट मैचों में खिलाने का सुझाव दिया था। लेकिन टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने इसे ठुकराते हुए कहा कि बुमराह के कार्यभार को मैनेज करना ज्यादा जरूरी है। गंभीर ने पोस्ट-मैच कॉन्फ्रेंस में कहा कि बुमराह को सीरीज में केवल तीन टेस्ट ही खेलने का प्लान पहले से तय था, ताकि उनकी फिटनेस बनी रहे।
गंभीर ने कहा,
“हम जानते हैं कि बुमराह टीम में क्या योगदान देते हैं। आगे भी काफी क्रिकेट खेलना है, इसलिए उनकी फिटनेस का ख्याल रखना हमारी प्राथमिकता है।”
गौरतलब है कि बुमराह ने 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सभी पांच टेस्ट खेले थे, लेकिन सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ की चोट के कारण वह तीन महीने तक मैदान से दूर रहे थे। इस बार टीम कोई रिस्क नहीं लेना चाहती।