लखनऊ। प्रदेश के प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में राह चलती महिला से लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास बाईक सवार बदमाशों ने किया। एक युवती से पर्स और मोबाइल छीनने की कोशिश की गई। असफल होने पर उसे कुछ दूर तक घसीट दिया, जिससे वह बाल-बाल बची। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इन बाईक सवार बदमाशों का पुलिस पता लगा रही है।
घटना धूमनगंज इलाके के प्रीतम नगर एचआईजी पार्क के पास की बताई जा रही है। शुक्रवार शाम को सड़क पर एक युवती मोबाइल पर बात करते हुए जा रही थी। इतने में पीछे से दो बाइक सवार बदमाश उसके नजदीक आए और चलती हुई बाइक से युवती के हाथ से मोबाइल छीनने का प्रयास किया।
युवती से मोबाइल नहीं छीन पाए तो उसका पर्स ही खींचने लगे। हिम्मत दिखाते हुए युवती ने पर्स को कसकर पकड़ रखा। इस पर बाईक पर पीछे बैठे बदमाश ने उसे पकड़ कर कुछ दूर तक घसीट दिया। जिससे वह जमीन पर नीचे गिर गई और घायल हो गई थी। युवती के शोर मचाने पर आसपास के घरों में रहने वाले लोग बाहर निकल कर दौड़े लेकिन तब तक बदमाश भाग गए।