नई दिल्ली। 100 करोड़ की वसूली के मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। अनिल देशमुख की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लुक आउट नोटिस जारी किया है। इससे वह देश छोड़कर नहीं जा सकेंगे।
बता दें कि, ईडी ने अनिल देशमुख को अब तक पांच बार समन भिजवाया है, लेकिन अनिल देशमुख एक बार भी पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए हैं। अब ईडी ने उन्हें छठा समन भेजने की तैयारी कर रही है, लेकिन उससे पहले वे देश छोड़ कर ना जा सकें, इसलिए ईडी ने अब उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है।
इसके अलावा देश भर के एयरपोर्ट को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है, ताकि अनिल देशमुख देश छोड़ कर जाना चाहें तो उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोका जा सके।