अयोध्या के होटल में प्रेमी युगल ने की खुदकुशी, कमरे में मिले दो शव

sucide

अयोध्या l एक होटल के कमरे में प्रेमी युगल के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। युवक और युवती दोनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने कमरे से एक असलहा और दो कारतूस बरामद किए हैं।

घटना अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के रानोपाली चौकी अंतर्गत देवकाली बाईपास पर स्थित “गौरीशंकर पैलेस” होटल की है। सोमवार सुबह होटल के कमरा नंबर 103 से किसी तरह की गतिविधि न दिखने पर स्टाफ को शक हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो भीतर युवक और युवती के शव पड़े मिले। पुलिस के मुताबिक, कमरा अंदर से बंद था, जिससे प्रथम दृष्टया यह मर्डर-सुसाइड का मामला प्रतीत हो रहा है। प्रारंभिक छानबीन में आशंका जताई जा रही है कि युवक ने पहले युवती को गोली मारी और फिर खुद को गोली मार ली। मौके से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

पुलिस ने मृत युवक की पहचान आयुष कुमार, निवासी देवरिया, के रूप में की है। युवती के पहचान संबंधी प्रयास जारी हैं, हालांकि वह बाराबंकी जनपद की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है, और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। होटल के CCTV फुटेज, ID प्रूफ, और कमरे में मिले अन्य सामान की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवक के पास हथियार कैसे आया और क्या युवती की मौत सहमति से हुई या नहीं।

advertisement at ghamasaana