लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में शनिवार रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। गोमती नदी किनारे संकल्प वाटिका के पास एक बेकाबू स्कॉर्पियो घर की दीवार तोड़कर अंदर घुस गई। इस हादसे में घर में मौजूद दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो सवार तीन युवक और एक युवती नशे में धुत थे। हादसे के वक्त गाड़ी की स्पीड इतनी तेज थी कि वह सड़क से सीधे घर में घुस गई। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो के डैशबोर्ड पर बियर की बोतल रखी मिली, जिससे शराबखोरी की आशंका और भी पुख्ता हो गई है।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने जब मदद के लिए दौड़ लगाई, तभी कार में सवार दो युवक और युवती मौके से फरार हो गए। वहीं स्कॉर्पियो में बैठा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
घायल घरवालों को भी इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। स्कॉर्पियो पर बीजेपी ब्लॉक प्रमुख का स्टीकर लगा होने की चर्चा सामने आई है, जबकि वाहन उत्तराखंड नंबर का रजिस्ट्रेशन बताया जा रहा है।
पुलिस ने स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में ले लिया है और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष है और लोगों ने नशे में गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के आधार पर फरार युवकों और युवती की पहचान की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

