
बागपत । कोतवाली पुलिस ने बिनौली रोड बस स्टैण्ड से बृहस्पतिवार की सुबह अवैध शराब की तस्कर व 25 हजारी ईनामी गैंगस्टर महिला को गिरफ्तार किया है। वह हरियाणा भागने की फिराक में थी। पुलिस ने आरोपी महिला को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
आरोपी महिला सुनीता पत्नी शिवम जैन आजाद नगर कालोनी की रहने वाली है। सीओ आलोक कुमार को सूचना मिली कि 25 हजारी ईनामी गैंगस्टर व अवैध शराब की तस्करी में शामिल आरोपी महिला सुनीता बिनौली रोड बस स्टैण्ड पर खड़ी हुई है और हरियाणा भागने की फिराक में है।
सूचना पर कोतवाल शिव प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहंुचे और घेराबंदी कर सुनीता को गिरफ्तार किया। बता दे कि गत वर्ष सुनीता पर पुलिस प्रशासन ने 25 हजार का ईनाम घोषित किया था।