महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक मनी लांडरिंग मामले में गिरफ्तार, महाराष्ट्र में खलबली

Nawab Malik
2 0

नई दिल्ली। महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी से महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है। ईडी ने उन्हें अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद से जुड़े मनी लांडरिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है।

बुधवार सुबह ही ईडी के अधिकारी उनके घर पहुंचे थे। इसके बाद उनसे पूछताछ की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में महाराष्ट्र सरकार के तीनों घटक दल ने इसकी निंदा की है। इसके अलावा माना जा रहा है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच टक्राव का रास्ता खुल गया है। क्योंकि एनसीपी के नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। अगर इसी तरह चलता रहा तो राज्य सरकार भी अपनी एजेंसियों के जरिए कई भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी करा सकती है।

नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद एनसीपी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। नवाब मलिक को गिरफ्तारी के बाद दोपहर तीन बजे मेडिकल के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उन्हें ईडी के अधिकारी करीब सात की रिमांड पर लेने की कोशिश करेंगे।

आज शाम पांच शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की एक बैठक हो रही है, जिसमें स्थिति की समीक्षा की जाएगी। वहीं माना जा रहा है कि आज शाम तक नवाब मलिक अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। नवाब मलिक उस समय चर्चाओं में आए थे जब फिल्म अभिनेता शाहरूख खान के पुत्र आर्यन खान को ड्ग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था, तब नवाब मलिक ने इस मामले को लेकर क्रेद्र सरकार के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी।

advertisement at ghamasaana