सहारनपुर। जिले में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में पति-पत्नी समेत छह लोगों की जान चली गई, जबकि 13 लोग घायल हुए हैं। मृतक और घायल मध्य प्रदेश व हरियाणा के रहने वाले है। घायलों को जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
शनिवार को नेशनल हाईवे पर गांव कुम्हारहेड़ा में माता वैष्णों देवी के दर्शन कर हरिद्वार जा रहे मध्य प्रदेश के एक परिवार की कार गैस सिलिंडर से भरे ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद सवारियों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस को फोन किया। मेडिकल कॉलेज पिलखनी चौकी इंचार्ज चंद्रपाल सिंह ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला।
हादसे में पवन (40), उनकी पत्नी रुकमणि (32) और हरिनारायण पटेल (55) निवासी देहरी थाना कुंभराज जिला गुना मध्य प्रदेश की मौके पर मौत हो गई, जबकि निरंजन (38), उनकी पत्नी रेखा (36), विमला (45), लक्ष्मण (38), उनकी पत्नी रचना (30), दशरथ (50), उनकी पत्नी कृष्णा (45), सुनील घायल हुए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
खेड़ा अफगान में पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में कार ने मार दी। कार सवार हरिद्वार जा रहे थे। इस हादसे में भी तीन लोगों की मौत हुई है, जिनकी पहचान रिंकू (40), मोतीपाल (60) और पृथ्वी निवासी गांव कुलवेड़ी थाना कुंजपुरा जिला करनाल हरियाणा के रूप में हुई है। बृजपाल, सुनील, सुभाष, रामचंद्र और काका घायल हुए हैं। इन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान करनाल हाईवे पर कांवड़ शिविर लगाया था। शिविर का हिसाब-किताब करने के बाद शुक्रवार देर शाम सभी लोग हरिद्वार स्नान करने के लिए चले थे।

