सहारनपुर में ड्रग माफिया पर बड़ी कार्रवाई, करीब दो करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

Major crackdown on drug mafia
1 0

सहारनपुर। जिलाधिकारी के आदेश पर तहसील प्रशासन ने क्षेत्र के ड्रग माफिया के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करते हुए एक करोड 91 लाख रूपयें की सम्पत्ति को सील कर कब्जे में ले लिया। इस दौरान भारी पुलिस बल भी साथ रहा।

बुधवार को गांव बाढ़ीमाजरा निवासी गैंगस्टर आरोपी जुल्फान एवं उसके भाई इरफान की पुलिस ने गिरोहबंद एवं समाज विरोधी कार्य अधिनियम के तहत संपत्ति को कुर्की करने की कार्रवाई की। जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में जुल्फान व इरफान की गंगोह के सहारनपुर मार्ग स्थित संपत्ति के अलावा गांव बाढ़ी माजरा में एक आवासीय भूखंड और खेती की जमीन को कुर्क किया गया है।

कोतवाली प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि जुल्फान व इरफान के खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज है। कुछ माह पहले ही गंगोह पुलिस ने जुल्फान व इरफान के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। बुधवार को तहसीलदार राधेश्याम के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस टीम आरोपियों की संपत्ति को कुर्क करने के लिए पहुंच गई।

पुलिस ने सबसे पहले सहारनपुर मार्ग स्थित अलताज चिकन सेंटर के नाम से गंगोह स्थित दुकान को कुर्क किया। इसके बाद गांव पहुंच कर एक आवासीय भूखंड और 0.120 हेक्टेयर कृषि भूमि को कुर्क किया गया है। बताया कि आरोपियों द्वारा उक्त सम्पत्ति अवैध रुप से समाज विरोधी क्रियाकलापों से अर्जित की गई थी। संपत्ति की कीमत 01 करोड़ 91 लाख रुपये बताई जा रही है।

advertisement at ghamasaana