सहारनपुर में बड़ी घटना, लापता चार वर्षीय बालक का शव मिला

saharanpur accident news

सहारनपुर l गंगोह में मंगलवार दोपहर से लापता बालक आतिफ (4) पुत्र फैजान का शव बुधवार सुबह घर के पास स्थित एक तालाब से बरामद हुआ। आतिफ अपनी ननिहाल में आया हुआ था। मंगलवार को वह खेलते-खेलते घर के बाहर से तालाब की ओर चला गया और डूब गया।

बालक के मामा गुलबहार ने बताया कि उसकी बहन उजमा पास ही दूसरी गली में रहती है। एक सप्ताह पूर्व आतिफ के नाना यूनुस की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद बहन बच्चों सहित उनके घर आई हुई थी। मंगलवार दोपहर आतिफ घर के बाहर खेलते हुए अचानक लापता हो गया था। उसे काफी देर तक बच्चे को खोजने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

तालाब में डूबने की आशंका के बाद शाम को गोताखोर बुलाए गए और तालाब में तलाश कराई गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। बुधवार सुबह एक बार फिर तालाब में गोताखोरों ने खोजबीन शुरू की। करीब साढे़ आठ बजे तालाब से बच्चे का शव बरामद हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

नगर पालिका प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
सूचना मिलने पर मोहल्ला निवासी रालोद नेता हाजी सलीम कुरैशी, नदीम कुरैशी और सभासद पति दानिश कुरैशी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। वहां बच्चे के चाचा गुफरान और मोहल्ले वासियों हामिद, अब्दुल मलिक, मुकर्रम, तौफीक, यासीन और जैद आदि ने तालाब की चारदीवारी ना होने पर नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। दानिश कुरैशी ने बताया कि तालाब की चारदीवारी के निर्माण के लिए काफी समय पूर्व टेंडर पास हो चुका है। इसके बावजूद नगर पालिका ने अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। लोगों ने प्रशासन की इस लापरवाही पर कड़ा रोष जताया और तुरंत तालाब की चारदीवारी बनाए जाने की मांग की।

तीन दिन पूर्व भी डूब गया था इसी परिवार का एक और बालक
तीन दिन पहले भी इसी परिवार का एक और बच्चा आकिब तालाब में गिर गया था। उस समय एक बालिका ने शोर मचाकर उसकी जान बचा ली थी। लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन समय रहते तालाब की सुरक्षा सुनिश्चित करता, तो इस दुखद घटना को भी टाला जा सकता था।

advertisement at ghamasaana