मौलाना कलीम का गांव फुलत में है जामिया इमाम वालीउल्लाह इस्लामिया नाम से मदरसा

3 0

मुजफ्फरनगर। एटीएस द्वारा धर्मांतरण कराने के मामले में गिरफ्तार किए गए मौलाना कलीम सिद्दीकी जनपद के रतनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव फुलत के निवासी है। मौलाना कलीम गांव फुलत में स्थित जामिया इमाम वालीउल्लाह इस्लामिया के वर्ष 1987 से संस्थापक और संचालक हैं। इनके मदरसे में वर्तमान में करीब 300 छात्र अरबी उर्दू कुरान हिब्ज की पढ़ाई करते हैं। वर्तमान में पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है।

मौलाना कलीम सिद्दीकी की प्रारंभिक शिक्षा फुलत गांव के एक मदरसे में हुई। इसके बाद पिकेट इंटर कॉलेज खतौली से विज्ञान वर्ग में इंटरमीडिएट किया। मेरठ कॉलेज मेरठ से बीएससी पास की। मौलाना कलीम सिद्दीकी की इस्लामिक विद्वानों में गिनती होती है। बीते 15 साल से मौलाना कलीम परिवार समेत दिल्ली के शाहीन बाग में रह रहे हैं। बड़ा बेटा अहमद सिद्दीकी गांव में भी दूध की डेरी चलाता है, जबकि छोटा बेटा असजद सिद्दीकी मौलाना कलीम के साथ दिल्ली में रहता है। चार भाइयों में मौलाना कलीम तीसरे नंबर के हैं।

advertisement at ghamasaana