
लखनऊ। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में लगी हैं । बसपा सुप्रीमो मायावती मंगलवार को विधानसभा चुनाव 2022 फतह करने की रणनीति बनाने के लिए लखनऊ में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में संबोधित करेंगी।
मंगलवार को बसपा प्रदेश मुख्यालय में पार्टी का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में बसपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती प्रबुद्ध जनों से संवाद करेंगी और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर शंखनाद करेंगी।
चुनाव से पहले प्रबुद्ध वर्ग में खासकर ब्राह्मणों को पार्टी से जोड़ने और उन्हें वोट के रूप में तब्दील करने को लेकर बहुजन समाज पार्टी लगातार सक्रिय है। पिछले महीने बहुजन समाज पार्टी ने ब्राह्मणों को जोड़ने को लेकर बड़े स्तर पर प्रबुद्ध सम्मेलन करने का एलान किया था। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व बसपा के ब्राह्मण चेहरे सतीश चंद्र मिश्र के नेतृत्व में प्रदेश भर के लगभग सभी जिले में प्रबुद्ध जन सम्मेलन किए।