Bijnore news : बदमाशों ने महिला से सामूहिक दुष्कर्म कर सिगरेट से दागा, डाली लाखों की डकैती

0 0

बिजनौर। पेंट एवं हार्डवेयर के थोक व्यापारी के घर में घुसकर पांच बदमाशों ने खूब तांडव मचाया। बदमाशों ने घर में अकेला पाकर व्यापारी की पत्नी को बंधक बनाते हुए सामुहिक दुष्कर्म किया और जलती सिगरेट से भी दागा। फिर बदमाशों ने घर में डकैती डाली। 35 वर्षीया पीड़िता को बेहोशी की हालत में कमरे में बंद कर बदमाश फरार हो गए। इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी ने पुलिस की तीन टीमों का गठन किया है।

नगीना देहात थाना क्षेत्र के एक गांव में एक कारोबारी पेंट हार्डवेयर के थोक विक्रेता हैं। पुलिस को दी तहरीर में थोक व्यापारी ने बताया कि वह अपनी मां और बच्चों के संग मंगलवार की शाम दवाई लेने के लिए धामपुर गए थे। घर में उनकी पत्नी अकेली थी। आरोप है कि शाम साढ़े सात बजे हथियारबंद पांच बदमाश पड़ोसी की छत से होते उसके घर में दाखिल हो गए। बदमाशों ने उसकी पत्नी के संग मारपीट करते हुए बंधक बना लिया। एक कपड़े के जरिए नशा सुंघाकर बेहोश कर दिया। कुछ देर बाद होश आया तो महिला को बांध दिया गया, बदमाशों ने सामने बैठकर सिगरेट पी, साथ ही जलती सिगरेट से महिला के हाथ को दाग दिया। इसके बाद बदमाशों ने महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया।

इसी दौरान बदमाशों ने घर की अलमारियों के ताले तोड़े, जो ताले नहीं टूट सके उन्हें कटर से काटकर 25 तोला सोने के आभूषण, दो किलो चांदी और करीब डेढ़ लाख रुपये की डकैती डाली। फरार होते वक्त बदमाश एक स्कूटी, एक एलइडी भी लूट कर ले गए। घर में बुधवार की सुबह कोई हलचल होती नहीं देख पड़ाेसियों ने व्यापारी को सूचना दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने डकैती, दुष्कर्म आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

महिला के हाथ में सिगरेट से जलाए जाने के दो निशान है। डकैती और दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। हालांकि समय को लेकर संशय बना हुआ है। व्यापारी के धामपुर चले जाने की सूचना लीक हुई है। इस वारदात में किसी परिचित का ही हाथ हो सकता है। हालांकि अन्य तमाम बिन्दुओं पर जांच चल रही है। तीन टीमों का गठन किया गया है। …नीरज कुमार जादौन, एसपी बिजनौर।

advertisement at ghamasaana