लखनऊ। अमरोहा के आदमपुर थानाक्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता किशोरी की हत्या के मामले में पुलिस ने नामजद दुष्कर्म के आरोपी मोनू, उसके भाई सोनू और मां विमला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इन पर दुष्कर्म पीड़िता की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप है। फिलहाल हसनपुर इंस्पेक्टर प्रकरण की जांच कर रहे हैं।
आदमपुर के एक गांव निवासी किसान की बेटी से साथ 25 सितंबर को गांव के ही युवक ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया था। इस प्रकरण में पुलिस ने पहले छेड़खानी में रिपोर्ट दर्ज की थी।
बाद में मजिस्ट्रेट के समक्ष हुए बयानों के आधार पर दुष्कर्म की धारा बढ़ाई गई थी। इसी मामले में कोर्ट ने अब तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।