मां शाकुंभरी देवी पद यात्रा पर मुस्लिम बालक ने फेंका पानी, जमकर हुआ हंगामा

0 0

शामली। देर रात जलालाबाद में माँ शाकुम्भरी देवी पद यात्रा पर दूसरे सम्प्रदाय के शरारती युवक ने पानी डालकर माहौल खराब करने का प्रयास किया। लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। गुस्साएं श्रद्धालुओं और लोगों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा भी किया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची तथा किसी तरह श्रद्धालुओं को समझाकर रवाना किया।

जलालाबाद से मां शाकुम्भरी देवी पद यात्रा के लिए कस्बे के मोहल्ला रामरतनमण्डी से यात्रियो का एक जत्था मोनू पाल के नेतृत्व मे शाम 8 बजे घर से निकला। जिसमे बडी संख्या मे महिला, पुरुष व बच्चे शामिल थे । जब यात्रा नगर परिक्रमा के दौरान बम्बा चौंक पर पहुची तो मुस्लिम सम्प्रदाय के युवक द्वारा मां के भवन पर पानी डाल दिया गया जिसे यात्रियों ने देख लिया व दौड़ कर आरेापी युवक को पकड़ लिय।

गण्यमान्य लोगों के कहने पर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस बीच कुछ लोगों ने हंगामा भी किया परन्तु यात्रा मे शामिल जिम्मेदार लोगों ने यात्रियो को शान्त कर यात्रा प्रारम्भ करा दी । यात्रियों का कहना था कि उन पर कई पत्थर भी फेंके गए। मामले की सूचना पाते ही थानाभवन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। यात्रियों को समझाकर गंतव्य के लिए भेजा गया।

आरोपी नाबालिग बताया गया है, जो गांव में ही एक क्लीनिक पर काम करता है। इस बारे में एसपी अभिषेक का कहना है कि नाबालिग ने यात्रा पर पानी फेंक दिया था। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

2008 में हो गया था बवाल
लोगों ने बताया कि वर्ष 2008 में भी इसी स्थान पर शाकुम्भरी देवी यात्रा की ज्योत को पानी डालकर बुझा दिया गया था जिसके बाद भारी बवाल हुआ था। मामले की सूचना पर हिन्दू संगठन के लोग मौके पर पहुंच गये थे व आरोपी युवक के विरूद्व कार्रवाई की मांग की थी। बाद में पुलिस ने आरोपी पकड़ लिए थे।

advertisement at ghamasaana