रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, चार दिन रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

train
0 0

सहारनपुर। मुरादाबाद-रोजा मंडल के बंथरा और रसुइया रेलवे स्टेशन पर छह अप्रैल से लूप लाइन निर्माण का काम शुरू होगा। इस काम के ल‌िए रेलवे ने अलग-अलग दिन ब्लॉक लिया है। इससे सहारनपुर- प्रयागराज नौचंदी और लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 8 से 12 अप्रैल तक यानि चार दिन रद्द रहेंगी। इन दोनों महत्वपूर्ण ट्रेनों के 4 दिन रद्द रहने से सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर के यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी।

मुरादाबाद-रोजा मंडल के रसुइया रेलवे स्टेशन पर आठ अप्रैल से 12 अप्रैल यानि पांच दिन तक 21 घंटे का ब्लॉक होगा, जबकि बंथरा स्टेशन पर छह अप्रैल से 12 अप्रैल यानि सात दिन साढ़े 18 घंटे का ब्लॉक लिया गया है। इन दोनों रेलवे स्टेशनों पर लूप लाइन का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसकी वजह से ट्रेन नंबर 14511 प्रयागराज-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस आठ अप्रैल से 11 अप्रैल तक रद्द रहेगी। यह ट्रेन मेरठ, मुजफ्फरनगर से होकर सहारनपुर पहुंचती है। ट्रेन नंबर 14512 सहारनपुर-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस नौ अप्रैल से 12 अप्रैल तक नहीं चलेगी।

ट्रेन नंबर 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस आठ अप्रैल से 11 अप्रैल तक, 15012 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस नौ अप्रैल से 12 अप्रैल तक पटरी पर नहीं दौड़ेगी। यह ट्रेन शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, लक्सर होते हुए सहारनपुर से होकर चंडीगढ़ जाती है। इन ट्रेनों के रद्द रहने से यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। क्योंकि ये दोनों ट्रेन सहारनपुर की महत्वपूर्ण मानी जाती है। ‌
उधर, स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार त्यागी ने बताया कि मुरादाबाद-रोजा रेल मंडल के दो स्टेशनों पर लूप लाइन निर्माण होने से सहारनपुर की चार ट्रेनें अप-डाउन में प्रभावित रहेंगी।

advertisement at ghamasaana