कोरोना टीकाकरण की स्थिति बताएगा कोविन पोर्टल का नया एपीआई

1 0

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि टीकाकरण स्लॉट की बुकिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले को-विन पोर्टल ने अब ‘अपने ग्राहक/ग्राहक के टीकाकरण की स्थिति ( ‘Know Your Customer’s/Client’s Vaccination Status’)को जानें’ नामक एक नया एपीआई विकसित किया है।

इसके पीछे का मकसद किसी व्यक्ति के COVID-19 टीकाकरण की स्थिति की जांच करना है। प्रत्येक व्यक्ति के लिए टीकाकरण का प्रमाण प्रदान करने के लिए, Co-WIN पहले से ही डिजिटल रूप से सत्यापन योग्य प्रमाणपत्र जारी कर रहा है।

अब एपीआई के माध्यम से कोई भी पूरा प्रमाण पत्र दिखाए बिना अपने टीकाकरण की स्थिति का प्रमाण दे सकता है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने यह भी बताया कि एप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफ़ेस का उपयोग कैसे करें

advertisement at ghamasaana