बच्चों के विकास में मार्गदर्शक होगी नई शिक्षा नीति

1 0

नैनीताल। केंद्रीय विद्यालय हल्द्वानी छावनी में शिक्षक दिवस के उपलब्ध में राज्य स्तरीय वेबिनार का आयोजन किया गया। यह वेबिनार व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास पर आधारित थी। इसे नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में आयोजित किया गया।

विशेष आमंत्रित अतिथि सीबीएसई देहरादून संभाग के क्षेत्रीय अधिकारी रणवीर सिंह ने कहा कि बच्चों के समग्र विकास के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति सही मार्गनिर्देशन प्रदान करती है। विशेष आमंत्रित वक्ता खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. हरेंद्र मिश्रा ने कहा कि स्थानीय तौर पर जो उत्पाद बनाए जा सकते हैं, उन्हें कौशल प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रारंभ किया जाना चाहिए। इसमें राज्य के विद्यालय भी कार्य करेंगे।

केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग की उपायुक्त मीनाक्षी जैन ने कहा कि सीबीएसई का सहयोग हमेशा से केंद्रीय विद्यालय संगठन को मिला है और व्यावसायिक शिक्षा को लेकर यह सेमिनार सार्थक रही है। प्रधानाचार्य टीपी आर्य, उप प्रधानाचार्या आशा पल, डॉ. विभा तिवारी, सौसीए समन्वयक डॉ. मंजुल मठपाल, रवि प्रभा जोशी, मीनू जांगिड़ ने आदि भी विचार रखे।

advertisement at ghamasaana