जाति आधारित जनगणना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश करेंगे पीएम मोदी से मुलाक़ात

1 0

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कई राजनीतिक दलों के प्रतनिधियों के साथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार जातिगत जनगणना कराए जाने की अपील करेंगे।

नीतीश कुमार के साथ विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी जाएंगे जिन्हें नीतीश कुमार का धुर विरोधी माना जाता है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार में मंत्री जनक राम व भाजपा के विधायक भी पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए नीतीश कुमार के साथ जाएंगे।

बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार ने पत्रकारों को इस बात की जानकारी दी थी कि सोमवार को पीएम मोदी से मुलाकात के लिए सुबह 11 बजे का समय हमे दिया गया है। हमारे साथ जो प्रतिनिधिमंडल जाएगा उसकी लिस्ट भी पीएम को भेज दी गई है। हमारे साथ 10 दलों के प्रतिनिधि जाएंगे।

फिलहाल हम पीएम मोदी से अपील करेंगे कि जनगणना को जाति के आधार पर कराया जाए, अब यह केंद्र पर है कि इसपर क्या फैसला लेती है। अगर जाति के आधार पर पूरे देश में जनगणना होती है तो यह काफी फायदेमंद होगी।

advertisement at ghamasaana