80 लाख रुपये की ठगी में आरोपी नाइजीरियन को किया गिरफ्तार

1 0

लखनऊ। सूबे के बरेली में चार लोगों के खातों में डाली गई हवाला की 80 लाख की रकम लेने के लिए दिल्ली से बरेली पहुंचे आरोपी नाइजीरियन को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बारे में खुलासा हुआ है कि वह दिल्ली में रहकर पूरे देश में संचालित कर रहा था। इतना ही नहीं, वह पिछले काफी समय से भारत में बिना वीजा और पासपोर्ट के रह रहा था।

बरेली पुलिस उससे पूछताछ कर हवाला कारोबार का खुलासा करने की कोशिश कर रही है। नाइजीरियन रॉबर्ट बुधवार को बरेली पहुंचा। वह यहां तहसील मुख्यालय और कस्बा फरीदपुर के मोहल्ला भूरे खां की गौटिया में रहने वाले मेंहदी हसन और उसके बेटे अरबाज समेत चार लोगों को खोज रहा था।

उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस को पता चला कि मेंहदी हसन और अरबाज समेत चारों लोगों के बैंक खातों में 80 लाख रुपये डलवाए गए थे, जो चारों को अपना निर्धारित कमीशन काटकर रॉबर्ट को वापस करने थे, लेकिन इन चारों की नीयत खराब हो गई और वे रकम को लौट नहीं रहे थे, इसलिए रॉबर्ट उन्हें खोजते हुए बरेली तक पहुंच गया था, लेकिन मेंहदी हसन और उसका बेटा अरबाज घर पर नहीं मिला।

वहीं, परिवार की महिलाओं ने रॉबर्ट को घेर लिया। उसके बाद पुलिस को बुलवाकर रॉबर्ट को पकड़वा दिया। नहीं दिखा पाया वीजा और पासपोर्ट पुलिस ने रॉबर्ट से पासपोर्ट और वीजा दिखाने को कहा तो वह नहीं दिखा पाया।

advertisement at ghamasaana