नई दिल्ली। टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस नए अंदाज में आने की फुल तैयारी में है। शो में करण जौहर की एंट्री ने पहले ही खलबली मचा दी है। अब शो में ऑडियंस को मिलने वाले एक जरूरी पावर की भी चर्चा जोरों पर है। इस बार शो में ऑडियंस तो बदलेंगे ही साथ ही बदल जाएगा फैमिली ड्रामा वाला शो का टैग।
बिग बॉस ओटीटी मंच वूट पर प्रीमियर होने वाला है। इससे पहले शो कलर्स पर ऑन एयर होता था। ऐसा बिग बॉस के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऑडियंस 24 घंटे बिग बॉस के साथ जुड़े रह सकते हैं।
ऑडियंस को इस बार एक और बड़ी पावर मिलने वाली है। शो में पहले ही बताया गया है कि कॉमन मैन को अनकॉमन पावर मिलेगी, तो बता दें इस बार बिग बॉस नहीं बल्कि ऑडिंयस घर में रह रहे कंटेस्टेंट्स को सजा देगी। ऑडियंस के पास शो का 24 Hour एक्सेस और कंटेस्टेंट्स की किस्मत दोनों होगी। ऐसे में कंटेस्टेंट की एक भूल उनपर भारी पड़ सकती है। उनके हर कदम पर ऑडियंस की नजर चौबीसों घंटे रहेगी।
इसके अलावा शो के कंटेस्टेंट्स को देख कहा जा सकता है कि इस बार बिग बॉस ओटीटी बोल्डनेस की डोज के साथ आने वाला है। नेहा भसीन, रिद्धिमा पंडित, अनुषा दांडेकर जैसी टॉप सेलिब्रिटीज के कंफर्मेशन ने बिग बॉस के फैंस की एक्साइटमेंट को डबल कर दिया है। शो के ओरिजीनल होस्ट सलमान कहते थे कि बिग बॉस एक फैमिली शो है, तो अब लगता है इसे बदलने का समय आ गया है। हालांकि शो के प्रीमियर से पहले इसके कंटेंट की पुष्टि करना मुमकिन नहीं है, पर कंटेस्टेंट और ओटीटी प्लेटफॉर्म कंटेंट में होने वाले इस बदलाव की ओर इशारा कर रही है।