मेरठ। उधम सिंह पर अब रासुका की कार्रवाई होनी तय है। पुलिस ने सारे दस्तावेज तैयार कर डीएम को भेज दिया है, जिस पर अंतिम मुहर लगनी है। कुख्यात की गिरफ्तारी के बाद से पुलिस सुबूत जुटाने में लगी हुई थी।
शातिर अपराधी उधम सिंह दस साल जेल में रहा। बाराबंकी जेल से वह एक महीने पहले रिहा हुआ था। 12 दिन वह अपने घर रहा, तभी उसने फिर से गुंडागर्दी करनी शुरू कर दी थी। जबकि उधम की मां सुमित्रा अधिकारियों के यहां गुहार लगा रही थी कि बेटे ने अपराध से तौबा कर लिया है।
इसके बावजूद उधम ने बैंक कर्मचारियों को धमकाया और रंगदारी मांगी। जिसके बाद पुलिस ने बैंक मैनेजर गौरव राजपूत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। अब पुलिस ने उधमसिंह पर रासुका लगाने की तैयारी पूरी कर फाइल डीएम को भेज दी। जिस पर डीएम के हस्ताक्षर का इंतजार है