बागपत- इलाज के बहाने युवक-युवतियों का करा दिया धर्म परिवर्तन, पुलिस ने उठाया ये कदम

0 0

बागपत। अग्रवाल मंडी टटीरी के विशेष समुदाय के एक व्यक्ति ने तंत्र-मंत्र के बहाने बुलाकर युवक-युवतियों का धर्म परिवर्तन करा दिया। इसका पता जब हिंदू संगठनों को चला तो उन्होंने जमकर हंगामा किया। इस मामले में एएसपी ने सीओ बागपत को जांच सौंपी गई है।

एसपी कार्यालय पर पहुंचकर हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष सत्यवीर ठाकुर, कपिल शर्मा, नगर अध्यक्ष कपिल प्रजापति, नगर उपाध्यक्ष प्रवीण प्रजापति, बेटी बचाओ के जिला सह प्रमुख राजीव विश्वकर्मा, भूमि संरक्षण जिला संयोजक दीपक मानव, खंड संयोजक अशोक शर्मा आदि ने बताया कि अग्रवाल मंडी टटीरी में विशेष समुदाय का एक व्यक्ति हिंदू युवक-युवतियों का तंत्र-मंत्र से उपचार करने के बहाने धर्म परिवर्तन कराता है।

वह हर बृहस्पतिवार की शाम कस्बे में होली चौक समेत अन्य स्थान पर गद्दी लगाकर बैठता है और 25-30 युवक-युवतियों को एकत्र कर लेता है। वह काफी समय से इलाज के बहाने नाबालिगों का धर्म परिवर्तन करा रहा है। एक किशोरी को पिछले 18 दिन से इलाज के बहाने अपने पास रखे हुए है और उसको धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहा है।

आरोप है कि सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वह हिंदू युवक-युवतियों को नमाज पढ़ा रहा है। इस मामले में एएसपी से शिकायत करते हुए व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एएसपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि सीओ बागपत अनुज मिश्रा को मामले की जांच सौंपी गई है।

advertisement at ghamasaana