
देहरादून। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली सिविल सर्विसेज (प्री) परीक्षा में इस साल भी परीक्षार्थियों को चौंका दिया। परीक्षार्थियों को उम्मीद थी कि सिविल सर्विसेज परीक्षा में इस बार समसामायिकी पर आधारित कई सवाल पूछे जाएंगे लेकिन परीक्षार्थी उस समय झटका लगा जब पूरे प्रश्नपत्र में उन्हें समसामायिकी पर आधारित सिर्फ चार सवाल मिले।
पूरे प्रश्नपत्र में जहां इतिहास से जुड़े 20 सवाल, राज्य व्यवस्था से जुड़े 19, अर्थव्यवस्था से संबंधित 15, भूगोल से संबंधित 16 और पर्यावरण पारिस्थितिकी से जुड़े 14 सवाल पूछे गए। वहीं इस बार विज्ञान एवं तकनीक से जुड़े 12 सवाल भी परीक्षार्थियों से पूछे गए। जहां तक समसामयिकी विषयों पर आधारित प्रश्नों का सवाल है तो परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के मुताबिक समसामयिकी से जुड़े सिर्फ चार सवाल पूछे गए।
जो उनकी उम्मीदों के मुताबिक बहुत कम था। उम्मीद थी इस बार समसामायिकी पर आधारित कई सवाल पूछे जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि इस बार भी प्रश्न पत्र पिछले साल की तर्ज पर ही बनाया गया है। उम्मीद थी कि समसामायिकी पर आधारित सवाल इस बार कुछ ज्यादा पूछे जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। प्रश्न पत्र में सिर्फ चार ऐसे सवाल से जो समसामायिकी पर आधारित थे। जबकि ज्यादातर सवाल कोर विषयों पर आधारित थे।
वहीं सिविल सर्विस (प्री) परीक्षा 2021 राजधानी के 52 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई। दिलचस्प पहलू यह रहा कि परीक्षा में सिर्फ 42 प्रतिशत ही छात्र उपस्थित रहे। जबकि 58 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) केके मिश्रा ने बताया कि पहली पाली में कुल 20925 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। जबकि परीक्षा में सिर्फ 8922 परीक्षार्थी बैठे। वहीं 12003 परीक्षार्थी नहीं आए। यही स्थित दूसरी पाली में रही।
जहां तक दूसरी पाली की परीक्षा का सवाल है तो दूसरी पाली में परीक्षार्थियों की संख्या और घट गई। सिर्फ 8811 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 12114 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। नोडल अधिकारी केके मिश्रा ने बताया कि शांतिपूर्वक सकुशल परीक्षा संपन्न कराने को लेकर लोकसेवा आयोग की ओर से तीन पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई थी वही सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षण अधिकारियों को भी तैनात किया गया था। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसे लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लॉकअप में रखवा दिया गया है।