ओवैसी की पार्टी ने मुख़्तार अंसारी को दिया मऊ से टिकट का ऑफर, मायावती ने कर दिया था इनकार

1 0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का मऊ से टिकट काटे जाने के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने अंसारी को टिकट ऑफर किया है।

AIMIM प्रवक्ता आसीम वकार ने टिकट काटे जाने को लेकर मायावती पर निशाना साधा है और कहा है कि जबतक अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी से फायदा हो रहा था तब उनको टिकट देते थे और आज जब उनका बुरा वक्त आया है तो उनके साथ खड़े भी नहीं हो रहे।

वकार ने कहा कि मायावती जी कह रही हैं कि मुख्तार अंसारी बहुत बड़े अपराधी हैं इसलिए उनका टिकट काट दिया,. मगर जब तक अंसारी से इन लोगों को फायदा था तो उनको निचोड़ रहे थे। पार्टी में ले रहे थे और चुनाव का टिकट भी दे रहे थे। आज बुरे वक्त में उनके साथ ये खड़े नहीं हो रहे हैं और उनको अपराधी कह रहे हैं।

advertisement at ghamasaana