पेंटर ने बनाईं तीन गर्लफ्रेंड, प्रभाव जमाने के लिए चला गया बैंक लूटने, पकड़ा गया

lucknow news

लखनऊ । बाराबंकी के एक पेंटर ने इंस्ट्राग्राम से तीन गर्लफ्रेंड बनाई, इसमें एक कनाडा, दूसरी केरल और तीसरी बाराबंकी की थी। पंेटर ने इन सभी को बताया था कि वह बहुत ही अमीर है। अब अपनी गर्लफ्रेंड को दिखाने के चक्कर में वह बैंक से रुपये चोरी करने पहुंच गया। इसके बाद वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया और जेल चला गया। अब उसकी तीनों गर्लफ्रेंड उसे ढूंढ रही हैं।

बाराबंकी क्षेत्र के एक पेंटर ने इंस्टाग्राम पर तीन गर्लफ्रेंड बना लीं। तीनों गर्लफ्रेंड पर प्रभाव जमाने के लिए पेंटर को उन्हें महंगे गिफ्ट देने थे, क्योंकि पेंटर ने खुद को अमीर बताया था। पैसे थे नहीं तो पेंटर को एक आइडिया आया। पेंटर को जानकारी हुई कि दिवाली में लंबी छुट्टियां हैं। इसके बाद उसका दिमाग काम करना शुरू कर दिया।

पेंटर दिवाली की रात पंजाब नेशनल बैंक में पहुंच गया। उसने बैंक के सारे सीसीटीवी के तार काट दिए फिर लॉकर को तोड़ने में जुट गया। रात भर मेहनत की, लेकिन कुछ हुआ नहीं। आखिर में हार मानकर घर लौट गया। सुबह पुलिस आई और जांच में कई टीम लगा दी गईं। इसके बाद पुलिस ने पेंटर को उसके घर से पकड़ लिया। वहीं कनाडा, केरल और बाराबंकी वाली गर्लफ्रेंड इंस्टाग्राम पर पेंटर को खोज रही हैं।

advertisement at ghamasaana