प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में किया शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण

pm in kedarnath
1 0

देहरादून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 7.55 बजे केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने न सिर्फ बाबा केदारनाथ की पूजा-अर्चना की बल्कि अपने ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ पुनर्निर्माण में सबसे खास आदिगुरु शंकराचार्य समाधि स्थल के पुनर्निर्माण के लोकार्पण के साथ ही शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण भी किया।

मालूम हो कि केदारनाथ में मंदिर के पीछे मंदाकिनी नदी किनारे आदिगुरु शंकराचार्य की कुटीर (समाधि स्थल) का निर्माण किया गया है। नवंबर 2019 में तीन चरणों में यह कार्य शुरू किया गया था। दो चरण का काम पूरा हो चुका है। समाधि का निर्माण 36 मीटर गोलाकार में किया गया है जिसकी गहराई छह मीटर है। पूजा व मूर्ति अनावरण के बाद प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित भी किया। जिसमें उन्होंने आध्यात्म से लेकर उत्तराखंड और यहां के लोगों के विकास के बारे में बात की।

प्रधानमंत्री के अब तक के पांच दौरों मे केदारनाथ के पुजारी बागेश लिंग ने तीन बार पूजा करवायी है। प्रधानमंत्री में अपने भाषण में आध्यात्म, ज्ञान, विज्ञान, आधुनिकता, युवा पीढ़ी, आजादी के महोत्सव का प्रमुखता से उल्लेख किया। उत्तराखंड के युवाओं से किया विशेष आह्वान, बोले ये दशक आपका है।

केदारनाथ मे दर्शन कर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वापस दिल्ली लौट गए। 12.30 बजे हेलीकॉप्टर से जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर आने के बाद विषेश विमान से दिल्ली चले गए। इस दौरान मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य सचिव एसएस संधू आदि मौजूद रहे एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखे गए थे ।

advertisement at ghamasaana