इस बार आईपीएल के रोमांच का लुत्फ़ उठा सकेंगे दर्शक, दो साल बाद मिलेगी स्टेडियम में दर्शकों को अनुमति

1 0

नई दिल्ली। भारत के क्रिकेट के त्योहार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दो साल बाद दर्शकों की वापसी होगी। आईपीएल-14 का दूसरा चरण रविवार से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के मुकाबले के साथ शुरू होगा।

यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। शेष लीग में 19 सितंबर से 15 अक्तूबर तक कुल 31 मुकाबले खेले जाएंगे। लीग में 2019 के बाद पहली बार सीमित दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमित दी जाएगी। आईपीएल के बयान के अनुसार, यह मैच महत्वपूर्ण मौका होगा क्योंकि कोविड-19 हालात से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण एक संक्षिप्त अंतराल के बाद आईपीएल स्टेडियमों में दर्शकों की वापसी का स्वागत करेगा।

मैच दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेले जाएंगे, जिसमें कोविड-19 प्रोटोकॉल और यूएई सरकार के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए बैठने के लिए सीमित सीट उपलब्ध होंगी।’

advertisement at ghamasaana