नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले दो नई टीमों ने अपने-अपने ड्राफ्ट घोषित कर दिए हैं. इस बार आईपीएल में अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें पहली बार हिस्सा ले रही हैं, शुक्रवार को दोनों टीमों की ओर से अपने तीन-तीन खिलाड़ियों का ऐलान किया गया।
इस वक्त साउथ अफ्रीका में वनडे टीम की कमान संभाल रहे केएल राहुल को लखनऊ टीम ने अपना कप्तान बनाया है, जबकि टीम इंडिया से बाहर चल रहे हार्दिक पंड्या को अहमदाबाद की कप्तानी मिली है।
इस आईपीएल मे आठ की जगह दस टीम भाग लेगी। इनमें लखनऊ और अहमदाबाद की टीम शामिल की गई है।