लखनऊ सहित 35 जिलों में बारिश की चेतावनी, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

rain
0 0

लखनऊ। मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में बारिश के साथ 45 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की है। गुरुवार और शुक्रवार को राजधानी लखनऊ सहित सोनभद्र, हरदोई व हमीरपुर जिले में बारिश रिकॉर्ड की गई।

इन जिलों में जारी की गई चेतावनी

बिजनौर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, हापुड़, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, प्रयागराज, जौनपुर, वाराणसी, प्रतापगढ़, कौशांबी, अंबेडकरनगर, सुलतानपुर, रायबरेली फतेहपुर, चित्रकूट, उन्नाव, अमेठी, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, सीतापुर बाराबंकी, बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ के आसपास के जिलों में बारिश के साथ 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है.

advertisement at ghamasaana