बॉलीवुड : रणबीर और दीपिका पादुकोण ने अलीबाग़ में खरीदा आलिशान बंगला

1 0

नई दिल्ली। बॉलिवुड कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) यूं तो अपनी फिल्मों के कारण चर्चा में रहते हैं। अब यह जोड़ी एक अन्य कारण से ही खबरों में आ गई है। खबर है कि रणवीर-दीपिका ने अलीबाग (Alibaug) में एक बेहद लग्जरी हॉलिडे
होम खरीदा है।

इसी वीकेंड पर रणवीर-दीपिका को अलीबाग में देखा गया और कहा जा रहा है कि इन्होंने डील पक्की कर ली है। एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट की माने तो रणवीर और दीपिका अपने इस नए घर और प्लॉट की रजिस्ट्री कराने अलीबाग के रजिस्ट्रार ऑफिस भी पहुंचे थे।

बताया जा रहा है कि रणवीर-दीपिका समुद्र के किनारे एक बहुत बड़ा प्लॉट खरीदा है और इसमें 2 शानदार बंगले बने हुए हैं। अलीबाग में पहले भी सिलेब्रिटीज देखे जाते रहे हैं। यहां शाहरुख खान का शानदार फार्म हाउस भी है।

बता दें कि इससे पहले पिछले महीने ही दीपिका पादुकोण ने एक एक महंगा सर्विस अपार्टमेंट खरीदा था। दीपिका ने अपने होम टाउन बेंगलुरु में एक बड़ी बिल्डिंग में एक प्रॉपर्टी भी बुक करवाई है। अभी यह कपल मुंबई की प्रभादेवी लोकैलिटी में एक शानदार 4 बीएचके अपार्टमेंट में रहते हैं। यह अपार्टमेंट दीपिका पादुकोण ने 2010 में खरीदा था और 2018 में शादी के बाद वह रणवीर के साथ इसमें रहने लगीं।

advertisement at ghamasaana