
देहरादून। प्रदेश में बैकलॉग के 361 पदों पर शिक्षक भर्ती का चार जिलों ने रिजल्ट जारी कर दिया। शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल के मुताबिक प्राइमरी सहायक अध्यापक भर्ती के रिजल्ट को विभाग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
काउंसिलिंग के बाद शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। शिक्षा निदेशक के मुताबिक 31 मई 2019 को सहायक अध्यापक प्राथमिक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे। चार जिलों बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ की ओर से शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। मंगलवार तक हरिद्वार जनपद की ओर से भी मेरिट लिस्ट जारी हो जाएगी। जबकि अन्य जिले भी जल्द इसे जारी करेंगे। शिक्षा निदेशक ने कहा कि जिन जिलों ने मेरिट लिस्ट जारी की है वहां के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा। 2287 पदों पर चल रही भर्ती की प्रक्रिया
शिक्षा निदेशक के मुताबिक बैकलॉग के पदों पर शिक्षक भर्ती के बाद 2287 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होगी। विभाग में इसकी प्रक्रिया चल रही है। शिक्षकों की यह भर्ती हाईकोर्ट से रोक के चलते लटकी थी। अब रोक हटने के बाद भर्ती प्रक्रिया चल रही है। शिक्षकों की यह भर्ती हाईकोर्ट के आदेश के अधीन रहेंगी।