बागपत के मंदिर में लाखों की डकैती

crime
0 0

बागपत । चिरचिटा रोड पर बाबा भांडिनाथ मंदिर के पुजारी को बंधक बनाकर आठ बदमाशो ने डकैती डाल सनसनी फैला दी । बदमाशों ने तीन मंदिरों के दानपात्र सहित लाखो रुपये ले गए । घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है ।

भांडी नाथ मंदिर में वर्षो से पूजा कर रहे अन्नू नाथ महराज ने बताया कि बीती रात्रि करीब 11 बजे महाराज मठ की छत पर सो गए। रात्रि बारह बजे के करीब सशस्त्र बदमाशों ने महाराज को उन्ही के बिस्तर पर कपड़े से बांध दिया गया। महाराज के कमरे से चारो ने कई लाखों का सामान लूटा और नीचे खड़े अपने साथियों की मदद से टेम्पो में भरवाया।

डकैती के बाद महाराज को नीचे ले गए और दो बजे कमरे में बन्द कर आठो बदमाश फरार हो गए। किसान आड़ी मल पुत्र मंगलू को महाराज ने खेत जाते समय आवाज लगाई तब जाकर घटना का पता चला। घटना की खबर से ग्रामीण मन्दिर पर दौड़ पड़े। ग्रामीणों में घटना के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

advertisement at ghamasaana