नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने तिलक नगर (Tilak Nagar) इलाके में बिस्तर पर पड़ी एक 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला से कथित बलात्कार के मामले को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने इस मामले में एक 30 वर्षीय सफाईकर्मी को गिरफ्तार किया है। पीड़ित महिला अपनी 65 वर्षीय बेटी के साथ रहती है और पिछले सात महीनों से बिस्तर पर पड़ी है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई है।
राजधानी के तिलक नगर में रविवार दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति ने 87 वर्षीय एक महिला के साथ उसके घर के अंदर कथित तौर पर बलात्कार किया था। एडिशनल डीसीपी (पश्चिमी) प्रशांत गौतम ने कहा कि मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। मामले में आईपीसी की धारा 376 और 323 जोड़ी गई है।
दिल्ली पुलिस को अपराध के संबंध में कुछ अहम सुराग मिले थे। पुलिस ने घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी अपने कब्जे में ले लिया