बोले सीएम योगी, पहले की सरकारों में सम्मानित होते थे दंगाई, अब जब्त होती है संपत्ति

2 0

बिजनौर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व की सरकारों के तुष्टीकरण की वजह से दंगे होते थे। दंगाइयों को मुख्यमंत्री दरबार में सम्मानित किया जाता था। हिंदुओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए जाते थे। सरकार के गुंडे-माफिया का कहर जनता पर टूटता था, लेकिन अब बहन-बेटियों की इज्जत और आस्था के साथ कोई खिलवाड़ करने की हिम्मत नहीं कर सकता है। दंगा करने, सरकारी व व्यापारियों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर ऐसी कार्रवाई होगी कि भरपाई करते-करते उनकी सात पीढ़ी निकल जाएंगी।

जनसभा में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पहले की सरकारों में विकास केवल परिवारों तक सीमित रहता था। बेटियों से छेड़छाड़ होती थी और कांवड़ यात्रा तक पर रोक लगा दी जाती थी। जो लोग कहते थे, अयोध्या में कोई पर भी नहीं मार सकता है, वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू करा दिया है। दुनिया का सबसे भव्य और दिव्य मंदिर अयोध्या में बनेगा और उसे कोई रोक नहीं सकता है। उन्होंने कहा तुष्टीकरण की वजह से ही मुजफ्फरनगर दंगा हुआ था। पहले महामारी आने पर बीमारी और भूख से मौत होती थी, लेकिन अब मुफ्त उपचार मिलता है और नि:शुल्क अनाज भी।

advertisement at ghamasaana