दिवाली से पहले सेंसेक्स में 6 महीने की बड़ी गिरावट, 4.8 लाख करोड़ की चपत

Sensex
1 0

कमजोर वैश्विक संकेतों और कंपनियों के उम्मीद के अनुरूप वित्तीय नतीजे नहीं रहने के कारण पहले बृहस्पतिवार को दिवाली से सेंसेक्स 1,159 अंक लुढ़क गया। सेंसेक्स में यह इस साल 12 अप्रैल के बाद छह महीने की सबसे बड़ी एक दिनी गिरावट है। उस दिन सेंसेक्स 1,708 अंक टूटा था।

वायदा एवं विकल्प खंड में सौदे के निपटान के आखिरी दिन बैंकिंग, एफएमसीजी और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली का दबाव रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप भी भारी नुकसान में रहे। इससे बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और सेंसेक्स 1,158.63 अंक गिरकर 59,984.70 पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स का पिछले 20 दिनों का सबसे निचला स्तर है। 8 अक्तूबर को इसने 60,000 का आंकड़ा हुआ था। निफ्टी 353.70 अंक लुढ़ककर 17,857.25 पर बंद हुआ

। शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों को 4.82 लाख करोड़ की चपत लग गई, जिससे सूचीबद्ध कंपनियों की बाजार पूंजी घटकर 260.48 लाख करोड़ रह गई। सेंसेक्स के 30 शेयरों में सिर्फ 24 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए। सिर्फ 6 में ही तेजी रही। आईटीसी सर्वाधिक 5.54% नुकसान में रहा। आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, में एसबीआई और एचडीएफसी बैंक में भी 4.39% तक गिरावट रही। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग, दक्षिण कोरिया व जापान के बाजार लाल निशान में बंद हुए। प्रमुख यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट रही।

advertisement at ghamasaana