शामली : साढ़े नौ लाख मतदाता चुनेंगे तीन विधायक, 30 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

0 0

शामली। विधानसभा चुनाव में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे शुरू हो जाएगा। चुनाव संपन्न कराने के लिए बुधवार को मंडी समिति परिसर से पोलिंग पार्टी मतदेय स्थलों पर पहुंच गई। 459 मतदान केंद्रों के 1067 मतदेय स्थलों पर जिले के 957516 मतदाता 30 प्रत्याशियों के चुनावी रण का फैसला करेंगे।

तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 10-10 प्रत्याशी मैदान में हैं। शाम छह बजे तक मतदान होगा। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए अर्धसैनिक बलों की 34 कंपनियों ने जिले में तीन दिन से डेरा डाला हुआ है। इसके अलावा 12 जिलों की फोर्स भी मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए लगाई गई है। जिले को 11 जोन और 94 सेक्टरों में बांटकर उसमें मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। 170 माइक्रो ऑब्जर्वर भी चुनाव में लगाए गए हैं। इसके अलावा मतदान में कुल 4700 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

कैराना विधानसभा क्षेत्र अति संवेदनशील
जिले की तीनों विधानसभाओं में कैराना विधानसभा को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। सुरक्षा की दृष्टि से यहां अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी। यहां अतिरिक्त प्रेक्षकों की तैनाती भी की गई। जिसके चलते अधिकारियों की इस विधानसभा क्षेत्र पर विशेष नजर रहेगी।

पांच साल में बढ़े 48870 मतदाता
जिला मुख्यालय पर चुनाव कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2017 में जिले में कुल 908530 मतदाता थे। जिनमें 499400 पुरुष और 409130 महिला मतदाता थे। इस बार मतदाता बढ़कर 957516 मतदाता हो गए हैं। जिसमें 519103 पुरुष और 438333 महिला मतदाता हैं। पांच सालों में 48870 मतदाता बढ़े हैं।

शामली विधानसभा के प्रत्याशी
1.तेजेंद्र सिंह-भाजपा
2.प्रसन्न चौधरी-रालोद
3.बिजेंद्र मलिक कुड़ाना-बसपा
4.मोहम्मद अय्यूब जंग- कांग्रेस
5.बिजेंद्र मलिक कुरमाली-आम आदमी पार्टी
6.सुनीता देवी- सर्वजन शक्ति पार्टी
7.अजय-निर्दलीय
8.आसिम-निर्दलीय
9.धुरेंद्र सिंह-निर्दलीय
10.ललित कुमार-निर्दलीय

कैराना विधानसभा के प्रत्याशी

  1. मृगांका सिंह- भाजपा
  2. नाहिद हसन-सपा
  3. अखलाक- कांग्रेस
  4. राजेंद्र सिंह-बसपा
  5. देवी सिंह-आजाद समाज पार्टी
  6. संगीता- आम आदमी पार्टी
  7. इसरार-निर्दलीय
  8. विजय कुमार-निर्दलीय
  9. सेठपाल-निर्दलीय
  10. हारून अली-निर्दलीय

थानाभवन विधानसभा के प्रत्याशी

  1. सुरेश राणा-भाजपा
  2. अशरफ अली खान-रालोद
  3. सत्य संयम भूर्यान- कांग्रेस
  4. जहीर मलिक-बसपा
  5. अरविंद देशवाल- आम आदमी पार्टी
  6. इकराम- एआईएमआईएम
  7. राकेश कुमार-आजाद समाज पार्टी
  8. सद्दाम- एसडीपीआई
  9. रमा आदिल- निर्दलीय
  10. शेरपाल उर्फ सुधीर उर्फ शेर सिंह- निर्दलीय

जिले के विधानसभावार मतदाताओं की संख्या
विधानसभा मतदाता
शामली 310192
कैराना 321638
थानाभवन 325686
कुल योग। 957516

वर्ष 2017 में जिले में हुआ था 67.12 फीसदी मतदान

विधानसभा क्षेत्र मतदान प्रतिशत
शामली 67.00 प्रतिशत
कैराना 69.36 प्रतिशत
थानाभवन 65.00 प्रतिशत
कुल मतदान 67.12 प्रतिशत

advertisement at ghamasaana