मुजफ्फरनगर। प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल को एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में ले लिया है। उनके अधिवक्ता अनिल जिंदल ने बताया कि वर्ष 2016 और 2017 के चुनाव के दौरान आदर्श आचार चुनाव संहिता का उल्लंघन के उनके खिलाफ नई मंडी और शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हैं ।
जिनमें कोर्ट की ओर से गैर जमानती वारंट जारी हुए थे। बृहस्पतिवार को तारीख होने पर वे कोर्ट में पेश हुए तो अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में ले लिया।
उधर, वर्ष 2012 में रेल रोको आंदोलन के तहत दर्ज हुए मुकदमे में विधायक उमेश मलिक, पूर्व विधायक अशोक कंसल, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व जिला अध्यक्ष यशपाल पंवार, वैभव त्यागी, सुनील तायल के भी एलबीडब्ल्यू हुए थे। तारीख पर यह भी एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए। इन सभी को भी अदालत ने न्यायिक हिरासत में ले लिया है। वारंट रीकॉल कराने और जमानत कराने के कारण कार्यवाही चल रही है।