मुजफ्फरनगर। सिसौली में एक कार्यक्रम में भाग लेने गए बुढ़ाना के भाजपा विधायक उमेश मलिक का जबरदस्त विरोध हुआ। लोगों ने उमेश मलिक के मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनकी कार पर कालिख फेंक दी। इस दौरान भीड़ ने उनकी स्कॉर्पियो कार पर पथराव किया जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
उमेश मलिक का कहना है कि उन पर जानलेवा हमला किया गया है। पथराव में उनके सहायक धर्मेंद्र और सुरक्षाकर्मी कांस्टेबल दीपक को चोट लगी है। विधायक ने बताया कि इस संबंध में वे भोराकला थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक सिसौली में जन कल्याण समिति की पहली वर्षगांठ पर हुए कार्यक्रम में भाग लेने गए थे।
बाद में केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान प्रोटोकाल तोड़कर थाने पर पहुंचे और पुलिस पर काफी नाराजगी जताई। उन्होंने एसएसपी से साफ कहा कि यदि आप कार्रवाई नहीं कर सकते हैं तो रास्ते से हट जाइए। उन्होंने कहा की हम संविधान से बंधे हैं तो इसका मतलब नहीं कि हम कमजोर हैं। इसके बाद पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
उधर इस मामले को लेकर हुई पंचायत में भाकियू नेता नरेश टिकैत ने कहा कि यदि किसी की गिरफ़्तारी होगी तो सबसे पहले मेरी होगी । इस मामले को लेकर गाँव में तनाव है .