गोंडा। मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है। जिससे मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों में खलबली मची हुई है। टीम ने शहर के विभिन्न जगहों से मंगलवार को खाद्य पदार्थों के नमूने लिए हैं। जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।
जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जनपद में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा गहन छापामार अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम द्वारा आवास विकास, सर्कुलर रोड, स्टेशन रोड तथा गोण्डा अयोध्या रोड पर दूध तथा बेकरी प्रतिष्ठानों की जांच की गई।
उन्होंने बताया है कि मिलावट के संदेह में दूध के दो नमूने तथा बेकरी उत्पाद का एक नमूना भरे गये है। इसके अतिरिक्त करनैलगंज से दूध का एक नमूना तथा मनकापुर से शिकायत प्राप्त होने पर मिठाई का एक नमूना पहले ही भरा जा चुका है। इस अवसर पर टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी युगल किशोर, जय प्रकाश, संतोष कुमार उपस्थित रहे।