
सहारनपुर। जिले के रामपुर मनिहारान में दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर सरेआम बाइक सवार दो बदमाशों ने छात्र वंश (16) की गोली मारकर हत्या कर दी। रामपुर मनिहारान के मोहल्ला इकराम निवासी बिल्लू का 16 वर्षीय पुत्र वंश गोचर कृषि इंटर कॉलेज में हाई स्कूल का छात्र था।
वंश बुधवार दोपहर करीब 1:00 बजे हाईवे पर स्थित मदर लैंड स्कूल के पास खड़ा था। इसी दौरान बाइक सवार उसे गोली मारकर फरार हो गए। छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना से कस्बे में दहशत व्याप्त हो गई। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है आसपास लगे सीसीटीवी में भी हमलावरों को तलाश रही है।