संगारेड्डी (तेलंगाना)। जिले के एक केमिकल फैक्ट्री में शुक्रवार को भीषण विस्फोट के बाद लगी आग ने बड़ा कहर बरपा दिया। इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। कई लोग झुलसकर घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, यह विस्फोट फैक्ट्री के केमिकल प्रोसेसिंग यूनिट में हुआ, जिसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई, जिसने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास के लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए।
मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां भेजी गईं और आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार जारी है। राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीमों को भी अलर्ट किया गया है। घायलों को पास के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री में मौजूद केमिकल का तापमान अचानक बढ़ने के कारण यह विस्फोट हुआ, जिसकी वजह से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फैक्ट्री प्रबंधन से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया है। हादसे के बाद पूरे संगारेड्डी इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।

