शादी के पहले ही दिन अस्पताल पहुंच गई दुल्हन, यह रही वजह

1 0

नई दिल्ली। शादी का एक-एक पल दूल्हा-दुल्हन के लिए बेहद अहम होता है। इस पल को यादगार बनाने के लिए दुल्हन ही नहीं दूल्हा भी भरपूर तैयारी करता है। लेकिन कई बार शादी के दौरान ऐसी घटनाएं घट जाती है, जो तकलीफ का कारण बन जाती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां दुल्हन ने अपने पति को खुश करने के लिए प्लान बनाया था, लेकिन हुआ ऐसा कि शादी की पहली ही रात अस्पताल वो अस्पताल पहुंच गई।

दुल्हन का नाम एवलिन मैककूल (Evelyn McCool) है, जिसकी शादी पीटर मैककैपिन (Peter McCappin) नाम के शख्स से हो रही थी। शादी के दिन ही एक डांस कॉम्पटीशन रखा गया था, जिसमें एवलिन अपने दूल्हे को इम्प्रेस करने के लिए परफॉर्म कर रही थीं। इसी दौरान उनके साथ एक बुरा हादसा हो गया और वेडिंग ड्रेस में ही स्ट्रेचर पर सवार होकर अस्पताल पहुंच गईं।

शादी के दौरान ही दूल्हा-दुल्हन के बीच डांस कॉन्टेस्ट की घोषणा हुई और एवलिन डांस फ्लोर पर आ गईं। वे हंसते-मुस्कुराते हुए जोश में डांस कर रही थीं, इसी बीच उनका पैर फिसल गया और वो नीचे गिर गईं। नीचे गिरते वक्त उन्होंने अपने बाएं हाथ को ज़मीन पर टिकाकर बचने की कोशिश की, लेकिन उनके कंधे की हड्डी ही खिसक गई। वे वहीं पर दर्द से कराहने लगीं और मौके पर मौजूद लोगों उन्हें स्ट्रेचर पर लादकर अस्पताल पहुंचाया। यहां रात भर उनका इलाज चला और उन्हें अगले दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

advertisement at ghamasaana