सहारनपुर में शादी के चार दिन बाद ही नवविवाहिता को भगा ले गया तीन बच्चों का बाप

crime
0 0

सहारनपुर । बड़गांव में तीन बच्चों का बाप एक नवविवाहिता को बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया। मामला दो अलग.अलग जातियों से जुड़ा होने के कारण गाँव मे तनाव की स्थिति बनी हुई है। पीड़ित पिता ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उधर नवविवाहिता की बरामदगी के लिए गाँव में पंचायते की जा रही है।

मामला थाना बड़गांव क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी एक युवती का कुछ दिन पूर्व ही नानौता ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंर्तगत एक समाज के युवक से विवाह संपन्न हुआ था। बताया जाता है कि नवविवाहिता के पिता ने हिंदू रिति रिवाज के अनुसार बेटी को विदा करने के लिए आगामी 15 जनवरी को अपने घर बरात बुलाने की तारीख तय कर रखी थी। लेकिन आरोप है कि बीते बुधवार को गांव का ही युवक अनिल बाल्मिकी पुत्र महेंद्र नवविवाहिता बहला फुसलाकर कर अगवा कर ले गया। आरोपी तीन बच्चों का बाप है। पीड़ित पिता ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

उधर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामला दो अलग.अलग जातियों के बीच का होने के कारण गाँव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। गांव में गणमान्य लोग पंचायत कर नवविवाहिता को बरामद कराने को प्रयासरत हैं। थाना प्रभारी प्रवेश कुमार का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नवविवाहिता को शीघ्र ही बरामद करने के प्रयास जारी हैं।

advertisement at ghamasaana