आपस में बरात के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट,एक दूसरे की गाड़ियों भी की क्षतिग्रस्त

2 0

बुलंदशहर। अगौता थाना क्षेत्र के ग्राम बागवाला में आई बरात के लोगों में आपस में ही जमकर मारपीट होने व एक दूसरे की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया

जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के ही ग्राम ततारपुर से अगौता थाना क्षेत्र के गांव बागवाला में बरात आई थी,तभी बरात में ही शामिल गाड़ियों द्वारा साइड न देने पर आपस में ही कुछ लड़कों ने एक दूसरे के साथ गाली गलौच करते हुए आपस मारपीट शुरू कर दी, दोनों पक्ष के गुटों में जमकर लात-घूंसे लाठी-डंडे चले।

जिसमें करीब आधा दर्जन लोगों को मामूली चोट आई है वही कई गाड़ियों के शीशे तोड़कर उन्हें क्षतिग्रस्त भी कर दिया गया है। मामले की सूचना पाकर अगौता थाना प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं।

advertisement at ghamasaana