नई दिल्ली । पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में बीती रात हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया । इस फायरिंग में दुकानदार और उसके दो बच्चें बाल बाल बच गए । बदमाशों ने कार और स्कूटी में तोड़फोड़ भी की और फरार गए ।
शकरपुर थाना क्षेत्र गणेश नगर एक्सटेंशन के रहने वाले मुकेश यादव क्षेत्र में परचून की दुकान चलाते है । उन्होंने बताया कि बीती रात वो अपने दोनों बेटे के साथ पार्टी में कार से गए थे , रात तकरीबन 11 बजे जब वह घर वापस लौट कर कार को घर के बाहर पार्क कर रहें थे तभी दो कार , एक स्कूटी , एक बाइक से आए करीब दर्जनभर बदमाशों ने उनकी और बिल्डिंग के आसपास खड़ी गाड़ियों में तोड़ फोड़ शुरू कर दी , उनपर फायरिंग की , वह लोग किसी तरह कार से निकल कर घर मे घुसकर अपनी जान बचाई ।
पुलिस का पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और फरार बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है । पीड़ित परिवार का कहना है कि उनका किसी से रंजिश नहीं है फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।