शहर के कई इलाकों में गुल रहेगी बिजली, रैपिड रेल प्रोजेक्ट के कारण लिया शटडाउन

1 0

मेरठ। दिल्ली रोड पर 33 केवी ओवरहेड लाइनों को शिफ्ट करने के लिए डाले गए टीपी नगर फीडर के अंडर ग्राउंड केबिल को रविवार को ऊर्जीकृत किया जाएगा। इस काम के लिए एनसीआरटीसी ने सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक का बिजली का शटडाउन लिया है।

कार्यक्षेत्र में 33 केवी मोहकमपुर बिजलीघर, 33 केवी माधवपुरम और 33 केवी टीपी नगर आते हैं। जिसमें मोहकमपुर बिजलीघर से जुड़े मोहल्लों मोहकमपुर फेज एक, मोहकमपुर फेज-दो, स्पोट्र्स गुडस कांपलेक्स,मेजर ध्यानचंद नगर, साईंपुरम की बिजली आपूर्ति दो घंटे बाधित रहेगी।

माधवपुरम बिजलीघर को वेदव्यासपुरी से और टीपी नगर बिजलीघर को घंटाघर से वैकल्पित आपूर्ति दी जाएगी। वहीं, रामलीला ग्राउंड प्रथम से पोषित 11 केवी चंद्रलोक फीडर और 11 केवी हापुड़ रोड फीडर की आपूर्ति सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक ठप रहेगी। इससे देव लोक कालोनी, श्याम एंक्लेव, भीम नगर, नई बस्ती, शिव हरि मंदिर क्षेत्र, चौहानपुरी, तेजपाल एंक्लेव, समर गार्डन, सिटी गार्डन, फ्रेंडस कालोनी, इत्तेफाक नगर, चमन कालोनी, ईदगाह, जनता गार्डन कालोनी आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

advertisement at ghamasaana