
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर गुजरात में जहां रेड अलर्ट जारी कर दिया है वहीं कच्छ के कोटेश्वर महादेव मंदिर और नारायण सरोवर को श्रद्धालुओं के लिए अगले 15 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है। प्रधानमंत्री ने हालात को देखते हुए उच्च स्तरीय बैठक बुलाई।
तूफान के 14 और 15 जून के बीच यहां टकराने की आशंका है। वहीं, द्वारका में बेट द्वारका इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. गुजरात सरकार के गृह मंत्री द्वारका पहुंच गए हैं, उन्हें आगामी 16 जून तक द्वारका में रहने के लिए कहा गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि 13 से 15 जून के बीच भारी बारिश होने और 150 किलोमीटर (किमी) प्रति घंटा की रफ्तार तक हवा बहने से कच्छ, जामनगर, मोरबी, गिर सोमनाथ, पोरबंदर, और देवभूमि द्वारका जिलों के चक्रवात से प्रभावित होने की संभावना है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा कि सौराष्ट्र-कच्छ और कराची तट से 15 जून को दोपहर 125-130 किमी प्रति घंटा से लेकर 150 किमी प्रति घंटा तक की गति वाली हवा के साथ चक्रवात के गुजरने की अत्यधिक संभावना है।