भाजपा सांसद से मांगी 5 करोड़ की फिरौती, यह न देने पर बम से उड़ाने की धमकी

1 0

लखनऊ। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सांसद संगम लाल गुप्ता से पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई। फिरौती की रकम न देने पर उनको बम से उड़ाने धमकी दी गई है।

सांसद की तहरीर पर नई दिल्ली के थाना नार्थ एवेन्यू में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। इस मामले की जांच की कमान टेररिस्ट सेल ने संभाल ली है। इससे पहले भी माफिया डॉन रवि पुजारी ने सांसद से फिरौती मांगी थी। इसमें सांसद की शिकायत पर उसे आस्ट्रेलिया से गिरफ्तार किया गया था।

सांसद संगम लाल प्रयागराज से ट्रेन से सोमवार की सुबह दिल्ली पहुंचे। नार्थ एवेन्यू पहुंचने पर सुबह 9:30 बजे उनके फोन पर धमकी भरी कॉल आई। नार्थ एवेन्यू पुलिस को दी तहरीर में सांसद ने कहा है कि  फोन करने वाले ने उनसे पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी।

शाम साढ़े पांच बजे दोबारा फोन कर रकम पहुंचाने का स्थान भी बताया गया।सांसद की तहरीर पर नार्थ एवेन्यू पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इससे पहले दिल्ली रवाना होने के लिए रविवार की रात ट्रेन पकड़ने के लिए प्रतापगढ़ से प्रयागराज जाते समय फाफामऊ के निकट भी उनकी कार को ओवरटेक कर कुछ लोग अपशब्द कहते हुए भागे थे। इसकी सूचना सांसद ने तत्काल फोन से आईजी केपी सिंह को दी थी। 

advertisement at ghamasaana