मेरठ। महानगर के भाजपा पार्षद को किसी शख्स ने धमकी भरा पत्र भेजा है। इसमें लिखा है कि तुम्हारी जान को खतरा है और कुछ लोग तुम्हारे खिलाफ साजिश रच रहे हैं।
मामला स्वास्थ्य नगर के निवासी और वार्ड 61 के भाजपा पार्षद राजेश रोहिल्ला का है। उनके मुताबिक बृहस्पतिवार को उनकी पत्नी स्टेशनरी की दुकान पर बैठी थी। वह शास्त्री नगर के एक मंदिर में गणेश विसर्जन कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए गए हुए थे।
वह जब वहां से लौटे एक चिट्ठी मिली। इसमें लिखा था कि आप सावधान रहें कुछ लोग तुम्हारे खिलाफ साजिश रच रहे हैं और तुम्हारी जान को खतरा है। यह चिट्ठी मिलने के बाद पार्षद शुक्रवार को पुलिस थाने पहुंचे और चिट्ठी की गंभीरता से जांच कराने की मांग की।
कुछ हफ्ते पहले ही पार्षद जुबेर को भी धमकियां मिली थी और उसके बाद उनकी हत्या भी कर दी गई। इसी के मद्देनजर पुलिस इस मामले में भी किसी तरह की लापरवाही नहीं करना चाहती। पुलिस का दावा है चिट्ठी भेजने वाले का जल्द सुराग लगाकर कार्रवाई की जाएगी।